म्युचुअल फंडों के बदले तुरंत लोन दे रहीं कंपनियां, जाने क्या है कारण
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 18, 2025
- 0
- 26
- 1 minute read

नई दिल्ली। गोल्ड और होम लोन जैसी पारंपरिक लोन सुविधाओं के विपरीत, जिनमें परिसंपत्ति का भौतिक निरीक्षण आवश्यक हो सकता है, फंडों के बदले लोन पूरी तरह डिजिटल होता है।
सोने और संपत्ति के बदले ऋण में हाथ आजमाने के बाद फिनटेक कंपनियां उन्नत तकनीकी ढांचों की मदद से म्युचुअल फंडों के बदले सुरक्षित लोन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। फिनटेक कंपनियों की यह नवीनतम योजना म्युचुअल फंडों के बदले ऋण (एलएएमएफ) है, जो देश में प्रतिभूतियों की तरह डिजिटल हैं। कंपनियां तत्काल आधार पर ऐसे लोन का लेनदेन सक्षम करने के लिए आंतरिक स्तर पर बनाए तकनीकी ढांचों पर भरोसा कर रही हैं। इस तरह के ढांचों में कुछ साल पहले हफ्तों का वक्त लग जाता था।
SIP के साथ ले सकते हैं लोन
उपयोगकर्ता एसआईपी (सिस्टेमिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेश जारी रखते हुए भी तत्काल लोन हासिल करने के लिए अपने म्युचुअल फंड को गारंटी के रूप में गिरवी रख सकते हैं। पिछले एक साल में हुए तकनीकी नवाचार ने इन योजनाओं को तत्काल आधार उपलब्ध कराया है। शुरुआत से लेकर वितरण तक इसमें एक मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगता जबकि शायद पांच साल पहले इसमें कुछ हफ्ते लगा करते थे।’
ऐसी प्रक्रिया सुरक्षित होने से ऐसे लेनदेन की पूंजी लागत कम होती है। फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फोनपे ने इस महीने की शुरुआत में डीएसपी ग्रुप के निवेश वाली एनबीएफसी डीएसपी फाइनैंस के साथ साझेदारी में यह योजना पेश की थी। पेटीएम, भारतपे, क्रेड जैसी अन्य प्रमुख फिनटेक कंपनियां पहले ही अपने ग्राहकों के लिए यह योजना पेश कर चुकी हैं।
फंडों के बदले लोन पूरी तरह डिजिटल
गोल्ड और होम लोन जैसी पारंपरिक लोन सुविधाओं के विपरीत, जिनमें परिसंपत्ति का भौतिक निरीक्षण आवश्यक हो सकता है, फंडों के बदले लोन पूरी तरह डिजिटल होता है। इसमें ऋणदाता डिजिटल रूप से अंडरराइटिंग कर सकते हैं और ग्राहक तेजी से भुगतान हासिल कर सकते हैं।
SIP के साथ ले सकते हैं लोन
उपयोगकर्ता एसआईपी (सिस्टेमिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेश जारी रखते हुए भी तत्काल लोन हासिल करने के लिए अपने म्युचुअल फंड को गारंटी के रूप में गिरवी रख सकते हैं। पिछले एक साल में हुए तकनीकी नवाचार ने इन योजनाओं को तत्काल आधार उपलब्ध कराया है। शुरुआत से लेकर वितरण तक इसमें एक मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगता जबकि शायद पांच साल पहले इसमें कुछ हफ्ते लगा करते थे।’
ऐसी प्रक्रिया सुरक्षित होने से ऐसे लेनदेन की पूंजी लागत कम होती है। फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फोनपे ने इस महीने की शुरुआत में डीएसपी ग्रुप के निवेश वाली एनबीएफसी डीएसपी फाइनैंस के साथ साझेदारी में यह योजना पेश की थी। पेटीएम, भारतपे, क्रेड जैसी अन्य प्रमुख फिनटेक कंपनियां पहले ही अपने ग्राहकों के लिए यह योजना पेश कर चुकी हैं।
फंडों के बदले लोन पूरी तरह डिजिटल
गोल्ड और होम लोन जैसी पारंपरिक लोन सुविधाओं के विपरीत, जिनमें परिसंपत्ति का भौतिक निरीक्षण आवश्यक हो सकता है, फंडों के बदले लोन पूरी तरह डिजिटल होता है। इसमें ऋणदाता डिजिटल रूप से अंडरराइटिंग कर सकते हैं और ग्राहक तेजी से भुगतान हासिल कर सकते हैं।