लापता पांच बच्चों के बाप ने किशोरी प्रेमिका के साथ खाया सल्फास, जाने पूरी कहानी

 लापता पांच बच्चों के बाप ने किशोरी प्रेमिका के साथ खाया सल्फास, जाने पूरी कहानी
शामली। शामली में लापता पांच बच्चों के पिता और किशोरी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों 13 सितंबर से लापता हो गई थी। दोनों बावली अंडरपास के समीप बेसुध मिले हैं।
शामली जिले के बाबरी इलाके में एक भट्ठे पर काम करने वाला शादीशुदा पांच बच्चों का पिता देशपाल (45) 13 सितंबर को पंद्रह वर्षीय किशोरी को बहला कर ले गया। देर दोनों जहरीला पदार्थ निगल लेने के बाद बागपत जिले में बावली अंडरपास के समीप बेसुध पड़े मिले। दोनों ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
बाबरी क्षेत्र के एक भट्ठे पर देशपाल कश्यप और अनुसूचित जाति की किशोरी के परिजन मजदूरी करते थे। देशपाल की पत्नी और बच्चे उसके साथ ही रहते थे। ईंट भट्ठे पर देशपाल की किशोरी से बात होती थी। भट्ठा बंद होने पर दोनों परिवार अपने-अपने गांव जाकर रहने लगे।
13 सितंबर को देशपाल किशोरी को साथ ले गया। बाबरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बागपत के बावली अंडरपास के समीप देशपाल और किशोरी सोमवार सुबह बेसुध हालत में पड़े मिले। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी और मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया।
वहां पहले किशोरी और उसके छह घंटे बाद शख्स ने दम तोड़ दिया। एसपी शामली एनपी सिंह कहना है कि जांच में जिस तरह की बात सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दोनों ने एक साथ खाया सल्फास
शामली के बाबरी क्षेत्र के देशपाल (45) और किशोरी की जहरीले पदार्थ निगलने के बाद मौत के मामले में पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। 13 सितंबर की रात में ही दोनों बड़ौत रेलवे स्टेशन के आसपास पहुंच गए थे। दोनों ने एक साथ ही सल्फास खाया।