कोलकाता में पीएम मोदी 15 सितंबर को तीन दिवसीय सशस्त्र बल सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
- दिल्ली राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- September 14, 2025
- 0
- 32
- 1 minute read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्वी कमान मुख्यालय में सशस्त्र बलों के तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का विषय रखा गया है- ‘सुधार का वर्ष-भविष्य के लिए परिवर्तन’, जिसमें सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, सुधार और युद्धक तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श होगा।
एक अधिकारी ने कहा, सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही उच्च स्तर की बहु-क्षेत्रीय परिचालन तत्परता को बनाए रखना है। मोदी रविवार शाम असम के जोरहाट से कोलकाता पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार पीएम मोदी कोलकाता का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी सोमवार सुबह भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
एक अधिकारी ने कहा, सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही उच्च स्तर की बहु-क्षेत्रीय परिचालन तत्परता को बनाए रखना है। मोदी रविवार शाम असम के जोरहाट से कोलकाता पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार पीएम मोदी कोलकाता का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी सोमवार सुबह भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।