खैबर पख्तूनख्वा में हिंसक झड़प में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

 खैबर पख्तूनख्वा में हिंसक झड़प में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
लाहौर। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जिसमें 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं पाकिस्तानी सेना ने 45 आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया है। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, 10 से 13 सितंबर के बीच ये हिंसाक झड़प हुई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पूरी ताकत से जवाब देगा और किसी भी हालत में देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
45 आतंकियों के मारे जाने का दावा
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, 10 से 13 सितंबर के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने कार्रवाई करते हुए करीब 45 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान अभी भी जारी है और सेना पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र की निगरानी कर रही है।