प्रेमी से कराया दिया पति का कत्ल, खुद ने किया घिनौना काम; ऐसे खुली महेश हत्याकांड की परतें
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- September 7, 2025
- 0
- 47
- 1 minute read

सुल्तानपुर। प्रेम प्रसंग में एक और पति मारा गया है। महिला के प्रेमी से खुद अपने सामने पति की गला कटवाकर हत्या करा दी। पत्नी के मोबाइल फोन से हत्या का रहस्य खुला। वारदात के दिन पत्नी पूजा और उसके प्रेमी के बीच 20 से अधिक बार बात हुई।
सुल्तानपुर में चांदा के किंदीपुर बाजार स्थित बाग में बुधवार रात युवक की निर्मम तरीके से गला रेतकर की गई हत्या का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पत्नी के सामने ही प्रेमी ने उसके पति का गला काटा। पत्नी ने भी अपने पति के सीने पर ईंट से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को वारदात में इस्तेमाल चाकू और ईंट भी मिल गई है।
एसपी कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह चांदा के कयामुद्दीनपुर निवासी मजदूर महेश का शव किंदीपुर बाजार की एक बाग में मिला था। गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गईं। एसओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से घटना का खुलासा हो गया।
एक साल से पूजा और जयप्रकाश से अफेयर
महेश की हत्या करने में पत्नी पूजा व उसका प्रेमी जय प्रकाश उर्फ डंगर निवासी बड़ागांव, चांदा शामिल थे। हत्यारोपी पूजा ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल से उसका संबंध जयप्रकाश से है। जय प्रकाश किंदीपुर बाजार में डीजल-पेट्रोल बेचता था। वह घर भी आता-जाता था।
एसपी कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह चांदा के कयामुद्दीनपुर निवासी मजदूर महेश का शव किंदीपुर बाजार की एक बाग में मिला था। गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गईं। एसओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से घटना का खुलासा हो गया।
एक साल से पूजा और जयप्रकाश से अफेयर
महेश की हत्या करने में पत्नी पूजा व उसका प्रेमी जय प्रकाश उर्फ डंगर निवासी बड़ागांव, चांदा शामिल थे। हत्यारोपी पूजा ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल से उसका संबंध जयप्रकाश से है। जय प्रकाश किंदीपुर बाजार में डीजल-पेट्रोल बेचता था। वह घर भी आता-जाता था।