एकतरफा प्यार और शारीरिक संबंध, विरोध करने पर मार डाला; लाश को कमरे में दबाया
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- August 28, 2025
- 0
- 150
- 1 minute read

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चचेरे भाई ने किशोरी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके घर में एक कमरे में एक फीट गहरा गड्ढा खोदा और शव को दबा दिया। रिश्ते के चचेरे भाई ने किशोरी से घर में शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास भी किया, विरोध करने पर उसे मार डाला।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली इलाके के गांव में एकतरफा प्यार और शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर रिश्ते के चचेरे भाई ने बुधवार दोपहर को 15 वर्षीय किशोरी की सिर में गैस सिलिंडर मारकर और फावड़े से कई वार करके हत्या कर दी। उसका शव कमरे में गड्ढा खोदकर चारपाई के नीचे दबा दिया।
किशोरी की मां ने बताया कि उसके पति की चार माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। तभी से वह अपनी एक बेटी और तीन छोटे बेटों के साथ घर में रह रही है। बुधवार को वह खेत में चारा लेने और तीनों बेटे स्कूल गए थे। वह खेत से लौटी तो बेटी नजर नहीं आई। उसे तलाशती हुई वह खाली कमरे में गई तो वहां चारपाई के नीचे करीब एक फुट गहरे गड्ढे में बेटी का शव मिला।
सिर और पैरों में फावड़े से आठ वार
किशोरी की मां ने बताया कि उसके पति की चार माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। तभी से वह अपनी एक बेटी और तीन छोटे बेटों के साथ घर में रह रही है। बुधवार को वह खेत में चारा लेने और तीनों बेटे स्कूल गए थे। वह खेत से लौटी तो बेटी नजर नहीं आई। उसे तलाशती हुई वह खाली कमरे में गई तो वहां चारपाई के नीचे करीब एक फुट गहरे गड्ढे में बेटी का शव मिला।
सिर और पैरों में फावड़े से आठ वार
महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतका के सिर और पैरों में फावड़े के करीब आठ वार मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने खून से सने कपड़ों में जंगल की तरफ भाग रहे किशोर को पकड़कर पूछताछ की, जो मृतका का रिश्ते का चचेरा भाई है।
किशोरी से प्यार करता था आरोपी
एएसपी एनपी सिंह के अनुसार, किशोर ने बताया कि वह किशोरी से प्यार करता था। बुधवार दोपहर वह किशोरी के घर पहुंचा और उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। किशोरी ने विरोध करते हुए परिवार वालों से शिकायत करने की धमकी दी।
गैस सिलिंडर सिर में मारा और फिर फावड़े से किए वार
इससे नाराज होकर उसने पहले गैस सिलिंडर सिर में मारा और फिर फावड़े से वार करके किशोरी की हत्या कर दी। शव को कमरे में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर गैस सिलिंडर और फावड़ा बरामद किया है।
किशोरी से प्यार करता था आरोपी
एएसपी एनपी सिंह के अनुसार, किशोर ने बताया कि वह किशोरी से प्यार करता था। बुधवार दोपहर वह किशोरी के घर पहुंचा और उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। किशोरी ने विरोध करते हुए परिवार वालों से शिकायत करने की धमकी दी।
गैस सिलिंडर सिर में मारा और फिर फावड़े से किए वार
इससे नाराज होकर उसने पहले गैस सिलिंडर सिर में मारा और फिर फावड़े से वार करके किशोरी की हत्या कर दी। शव को कमरे में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर गैस सिलिंडर और फावड़ा बरामद किया है।