दिल्ली पानी-पानी, सड़कों पर जलभराव; नोएडा-फरीदाबाद का बुरा हाल
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 27, 2025
- 0
- 40
- 1 minute read

नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से चारों ओर जलभराव की स्थिति हो गई। बता दें हाल के दिनों में लगातार बारिश के कारण राजधानी ही नहीं एनसीआर के जिलों में भी बुरा हाल है। जिसकी वजह से जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। दिल्ली समेत नोएडा और फरीदाबाद में रुक-रुक क बारिश हो रही है।
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं नोएडा में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अलर्ट जारी किया है।
फरीदाबाद में सुबह से मूसलाधार बारिश
फरीदाबाद में पिछले तीन दिनों रुक रुक कर से बारिश हो रही है। आज बुधवार को सुबह करीब साढ़े 10 से तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद दिल्ली मथुरा रोड पर पानी भर गया। करीब 1 घंटे की बारिश से काफी ज्यादा जल भराव हो गया। जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
फरीदाबाद में सुबह से मूसलाधार बारिश
फरीदाबाद में पिछले तीन दिनों रुक रुक कर से बारिश हो रही है। आज बुधवार को सुबह करीब साढ़े 10 से तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद दिल्ली मथुरा रोड पर पानी भर गया। करीब 1 घंटे की बारिश से काफी ज्यादा जल भराव हो गया। जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।