असम-नागालैंड सीमा पर तलाशी के दौरान 11 करोड़ की मॉर्फिन जब्त

 असम-नागालैंड सीमा पर तलाशी के दौरान 11 करोड़ की मॉर्फिन जब्त
गोवाहाटी। असम के करबी आंगलोंग जिले में पुलिस ने 11 करोड़ रुपये की अवैध मॉर्फिन जब्त की है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात असम-नगालैंड सीमा के पास डिलाई इलाके के 6 माइल क्षेत्र में गश्त के दौरान एक ट्रक को रोका गया। तलाशी में चालक की सीट के पीछे से 10.71 किलो मॉर्फिन बरामद की गई। पुलिस ने मौके से ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें अवैध नशीले पदार्थों का सप्लायर माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बरामदगी के बाद पुलिस जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और कहां सप्लाई होना था। पिछले कुछ समय से असम में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं।