सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश; इतनी हुई जजों की संख्या

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति न्यायाधीश आलोक अराधे और न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में मंत्रालय ने बताया कि बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपुल मनुभाई पंचोली को बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। बीते सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने उनके नामों की सिफारिश की थी।
इन दोनों लोगों के शपथ ग्रहण के बाद, सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सहित 34 न्यायाधीशों की पूर्ण स्वीकृत संख्या हो जाएगी।