दिसपुर। त्रिपुरा के पश्चिमी त्रिपुरा जिले में पुलिस ने चार पिस्तौल और सात मैगजीन बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक नमित पाठक ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात माध्यपारा इलाके में एक घर पर छापेमारी की गई। अमताली थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के दौरान हथियार बरामद हुए। यह घर कुख्यात अपराधी दीपंकर सेन का है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। सेन फिलहाल जेल में है और पहले भी अवैध हथियारों के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। जब्त किए गए हथियारों को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार स्थानीय आपराधिक नेटवर्क के लिए थे या फिर किसी बड़े तस्करी गिरोह का हिस्सा थे। सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ वर्षों में भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते अवैध हथियारों और अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज की है।