कतर के व्यापार मंत्री अहमद अल-सईद दिल्ली पहुंचे

 कतर के व्यापार मंत्री अहमद अल-सईद दिल्ली पहुंचे
नई दिल्ली। कतर के व्यापार राज्य मंत्री अहमद बिन मोहम्मद अल-सईद भारत दौरे पर है। बुधवार को दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्वागत किया। मोहम्मद अल-सईद के साथ एक उच्च स्तरीय निवेश प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। यह यात्रा अहमद बिन मोहम्मद अल-सईद द्वारा फरवरी में इस बात पर जोर दिए जाने के कुछ महीनों बाद हुई है कि कतर भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को पारंपरिक तेल और गैस क्षेत्र से आगे बढ़ाकर नए व्यावसायिक अवसरों और निवेशों पर ध्यान केंद्रित करने का इच्छुक है। इस यात्रा से उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को और मज़बूत करने की उम्मीद थी।