भुवनेश्वर। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने शनिवार को 12वीं शताब्दी के मंदिर परिसर में स्तनपान केंद्र खोलने का निर्णय लिया। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढ़ी ने कहा कि यह सुविधा आवश्यक है क्योंकि रोजाना कई माता अपने बच्चों के साथ मंदिर आती हैं। स्तनपान केंद्र प्रशासन के शाखा कार्यालय के पास संचालित होगा। इसमें माताओं और बच्चों की सुरक्षा, निजता और स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा। केंद्र में विशेष महिला सहायक भी नियुक्त की जाएगी। पिछले महीने, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भुवनेश्वर में पहले सार्वजनिक स्तनपान केंद्र का उद्घाटन किया था और रेलवे स्टेशनों, बस अड्डे और बाजारों में ऐसे केंद्र खोलने की योजना की घोषणा की थी। इस बीच ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए 15 सितंबर से धडी दर्शन (कतार) प्रणाली भी लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य कार्तिक महीने में लाखों भक्तों को प्रबंधित करना है।