कांग्रेस ने किया डोर-टू-डोर संपर्क, भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया
- राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- August 23, 2025
- 0
- 41
- 1 minute read

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद के अंबरपेट इलाके में शनिवार को कांग्रेस ने डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर लोगों को 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कथित “वोट चोरी” की जानकारी दी। बैनरों पर लिखा था वोट हमारा कानूनी हक है, वोट चोरों को जेल में डालो। इस अभियान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. हनुमंथ राव ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और भाजपा पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई और बिहार में भी इसी तरह की कोशिशें हो रही हैं। राव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को मजबूती से उठा रहे हैं ताकि किसी का मतदान अधिकार छीन न सके। उन्होंने दावा किया कि 65 लाख वोट डिलीट कर दिए गए और यदि ऐसा न होता तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते। राव के अनुसार, यह अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर ने सभी को समान रूप से दिया है, चाहे वह उद्योगपति अडानी हों या रिक्शा चालक। इसी सिलसिले में राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में “वोटर अधिकार यात्रा” शुरू की है। यह 16 दिन की पदयात्रा 20 जिलों में 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी। इसका उद्देश्य वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को उजागर करना और जनता में जागरूकता फैलाना है।