पूरे एनसीआर में भीषण बारिश का अलर्ट, सड़कों पर जलभराव से रूकी ट्रैफिक की रफ्तार

 पूरे एनसीआर में भीषण बारिश का अलर्ट, सड़कों पर जलभराव से रूकी ट्रैफिक की रफ्तार
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने पूरे एनसीआर में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। दोपहर से ही दिल्ली समेत एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई सड़कों पर जलभराव हो गया है। साथ ही ट्रैफिक की रफ्तार पर भी असर दिखा।
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने पूरी दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा में जमकर बरसात हो रही है।  नोएडा के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। सेक्टर 16 की सड़क पर पानी भरने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश
गाजियाबाद में रात के समय हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को नई ताजगी और खूबसूरती से भर दिया। कविनगर सी ब्लॉक की इस सड़क पर पड़ती रोशनी की परछाइयों और बरसती बूंदों ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया। साथ ही मौसम में ठंडक के एहसास से लोगों को दिन की थकावट से भी राहत मिली।
फरीदाबाद में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना
जिले में लगातार उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने राहत दी। शुक्रवार को दोपहर में हल्की बूंदाबांदी के बाद गर्मी और उमस और भी बढ़ गई थी, लेकिन शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे शहर का मौसम बदल दिया। बारिश का यह दौर रुक-रुक कर देर रात तक जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई। लगातार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया इससे लोगों को काफी राहत मिली कई दिनों बाद अच्छी बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल गए।