दिल्ली को शिक्षा का गढ़ बनाना है: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

 दिल्ली को शिक्षा का गढ़ बनाना है: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Political Trust Magazine 

नई दिल्ली। “हमें दिल्ली को ‘शिक्षा का गढ़’ बनाना है, जहाँ देश-विदेश के विद्यार्थी पढ़ने के लिए लालायित हों और हम उन्हें बेहतरीन शिक्षा, शिक्षक, सुविधाएँ और अवसर उपलब्ध करवा सकें। हमें दिल्ली को इतना आकर्षक बनाना है कि विदेश से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति दिल्ली देखने अवश्य आए। इसके लिए प्रत्येक दिल्लीवासी को अपना योगदान देना होगा।” ये शब्द आज दिल्ली की माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने देश-विदेश में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र की शिक्षा के लिए विख्यात श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 99वें वार्षिक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहे।

23 अगस्त, 2025 को दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ इस भव्य समारोह का शुभारंभ हुआ, जहाँ कॉलेज की गौरवपूर्ण विरासत और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया और शताब्दी वर्ष के ‘लोगो’ का डिजिटल अनावरण भी किया गया। यह लोगो कॉलेज की समृद्ध विरासत, शैक्षणिक उत्कृष्टता और दूरदर्शिता की एक शताब्दी का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कॉलेज द्वारा वाणिज्य की शिक्षा में किए गए अभूतपूर्व योगदान की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इसे ‘दिल्ली का मुकुट’ कहा और यहाँ के विद्यार्थियों को उस मुकुट में जड़े नगीने बताया जो अपनी चमक से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए डूसू अध्यक्ष के अनुभव साझा किए और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए सभी दिल्लीवासियों का आह्वान किया।

इस अवसर पर भारतीय रेल वित्त निगम की पूर्व निदेशक (वित्त) एवं कॉलेज की पूर्व विद्यार्थी श्रीमती शैली वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि यह संस्थान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त केंद्र है। समारोह में श्रीमती शैली वर्मा सहित कॉलेज के प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थियों को उद्योग और समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष श्री अजय एस. श्रीराम और प्राचार्या प्रो. सिमरित कौर ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, बहु-विषयी शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया और कहा कि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स सदैव वाणिज्य और अर्थशास्त्र की शिक्षा में अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित रहा है।

समारोह के दौरान कॉलेज के विभिन्न प्रकाशनों का लोकार्पण किया गया और मेधावी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने श्री राम कॉलेज की स्थायी विरासत, उत्कृष्टता के प्रति उसकी निष्ठा और भविष्य के नेताओं, नवाचारियों और परिवर्तनकारियों की पीढ़ियों को गढ़ने के संकल्प को पुनः दृढ़ किया।