बहरीन की मेकअप आर्टिस्ट ने मथुरा में प्रेमी के साथ होटल में बनाए संबंध, अब दे रही सेक्सटॉर्शन की धमकी
- उत्तर प्रदेश दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- July 25, 2025
- 0
- 188
- 1 minute read

अलीगढ़। बहरीन की मेकअप आर्टिस्ट ने मथुरा में पूर्व प्रेमी के साथ होटल में संबंध बनाए। अब सेक्सटॉर्शन की धमकी देकर रुपये की डिमांड कर रही है। पीड़ित ने बताया कि 28 जून को युवती के जन्मदिन पर उसके साथ मथुरा के होटल में पहुंचा। यहां युवती ने प्यार भरी बातें करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अगली सुबह दोनों वापस अलीगढ़ आ गए।
बहरीन से आई अलीगढ़ के क्वार्सी इलाके की एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपने पूर्व प्रेमी को सेक्सटॉर्शन (अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल) जाल का शिकार बना लिया। युवती ने मथुरा के होटल में व्यापारी संग शारीरिक संबंध बनाए और अपने नए प्रेमी की मदद से उसकी वीडियो बनवा ली। बाद में युवती ब्लैकमेल करने लगी। पुलिस ने युवती व उसके नए प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्वार्सी इलाके के नमकीन व्यापारी ने पिछले दिनों एसपी सिटी से मुलाकात कर लिखित शिकायत दी। इसमें उल्लेख किया कि उसके मोहल्ले की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट युवती से उनके अगस्त 2024 तक संपर्क रहे। इसके बाद अचानक से इस वर्ष 18 जून को युवती का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। युवती देश के अलग-अलग शहरों में घूमने जाने का ऑफर करने लगी।
बातों में आकर 28 जून को युवती के जन्मदिन पर उसके साथ मथुरा के होटल में पहुंचा। यहां युवती ने प्यार भरी बातें करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अगली सुबह दोनों वापस अलीगढ़ आ गए। उसी शाम एक अंजान नंबर से व्यापारी के व्हाट्सएप पर होटल के कमरे में बने अंतरंग संबंधों का वीडियो आया। इसे वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की डिमांड कर दी। दो दिन बाद रकम 5 के बजाय 7 लाख रुपये यह कहते हुए मांगी गई कि अगर नहीं दिए तो अब इसे वायरल कर देंगे। रुपये भेजने का ठिकाना दिल्ली बताया। इतना ही नहीं, यह वीडियो उसके भाई व उसकी पत्नी के नंबर पर भी भेज दिया।
युवक के अनुसार इतना होने पर उसने युवती से सवाल जवाब किए तो पहले वह अनजान बनने का नाटक करने लगी। बाद में युवती ने घर आकर उसे सीधे धमकी दे दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो अंजाम ठीक नहीं होगा। वह 40 हजार रुपये भी धमकाकर ले गई। इसी शिकायत के आधार पर एसपी सिटी के निर्देश पर 6 जुलाई को क्वार्सी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें मेअकप आर्टिस्ट युवती को नामजद किया गया।
क्वार्सी इलाके के नमकीन व्यापारी ने पिछले दिनों एसपी सिटी से मुलाकात कर लिखित शिकायत दी। इसमें उल्लेख किया कि उसके मोहल्ले की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट युवती से उनके अगस्त 2024 तक संपर्क रहे। इसके बाद अचानक से इस वर्ष 18 जून को युवती का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। युवती देश के अलग-अलग शहरों में घूमने जाने का ऑफर करने लगी।
बातों में आकर 28 जून को युवती के जन्मदिन पर उसके साथ मथुरा के होटल में पहुंचा। यहां युवती ने प्यार भरी बातें करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अगली सुबह दोनों वापस अलीगढ़ आ गए। उसी शाम एक अंजान नंबर से व्यापारी के व्हाट्सएप पर होटल के कमरे में बने अंतरंग संबंधों का वीडियो आया। इसे वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की डिमांड कर दी। दो दिन बाद रकम 5 के बजाय 7 लाख रुपये यह कहते हुए मांगी गई कि अगर नहीं दिए तो अब इसे वायरल कर देंगे। रुपये भेजने का ठिकाना दिल्ली बताया। इतना ही नहीं, यह वीडियो उसके भाई व उसकी पत्नी के नंबर पर भी भेज दिया।
युवक के अनुसार इतना होने पर उसने युवती से सवाल जवाब किए तो पहले वह अनजान बनने का नाटक करने लगी। बाद में युवती ने घर आकर उसे सीधे धमकी दे दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो अंजाम ठीक नहीं होगा। वह 40 हजार रुपये भी धमकाकर ले गई। इसी शिकायत के आधार पर एसपी सिटी के निर्देश पर 6 जुलाई को क्वार्सी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें मेअकप आर्टिस्ट युवती को नामजद किया गया।