बेटे की पत्नी पर आया दिल तो हैवान बन गया पिता, हैवान की कहानी जान हो जाएंगे हैरान
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- July 18, 2025
- 0
- 1076
- 1 minute read

आगरा। आगरा में बेटे की पत्नी पर एक पिता का दिल आ गया। दोनों के बीच प्रेम कहानी पनपी तो बेटे की पत्नी के प्यार में पागल पिता हैवान बन गया। इसके बाद उसने अपने ही बेटे की चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद बेटे के जख्म में कारतूस रख दिया। पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
आगरा के गांव लड़ामदा (जगदीशपुरा) में 14 मार्च 25 को होली वाले दिन पुष्पेंद्र चौहान (26) की घर में हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या किसी और नहीं बल्कि उसके पिता ने ही की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से हत्या की पुष्टि होने पर आरोपी पिता को जेल भेज दिया।
घाव में रखा कारतूस
विवेचना में सामने आया कि आरोपी पुत्रवधू पर बुरी नजर रखता था। बेटा झगड़ा होने पर अलग होकर मथुरा रहने लगा। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके घाव में कारतूस रखा था। पुलिस ने आरोपी पिता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना वाले दिन लड़ामदा निवासी चरन सिंह ने पुलिस को कॉल करके जानकारी दी। बताया कि बेटे पुष्पेंद्र चौहान ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वह होली पर मिलने आया था। पुलिस घर पहुंच गई। पिता के अलावा दादी चंद्रवती थी। पुष्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सीने में दो सेंटीमीटर का जख्म
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया कि मृतक के सीने में दो सेंटीमीटर का जख्म है। किसी धारदार हथियार के लगने से मृत्यु हुई है। सीने में जख्म के अंदर से कारतूस निकला। इसके बावजूद रिपोर्ट में मौत की वजह गोली नहीं बल्कि धारदार हथियार के प्रहार से होना आया। इस पर एक के बाद एक साक्ष्य जुटाए गए। कॉल डिटेल से कई जानकारी मिलीं।
घाव में रखा कारतूस
विवेचना में सामने आया कि आरोपी पुत्रवधू पर बुरी नजर रखता था। बेटा झगड़ा होने पर अलग होकर मथुरा रहने लगा। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके घाव में कारतूस रखा था। पुलिस ने आरोपी पिता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना वाले दिन लड़ामदा निवासी चरन सिंह ने पुलिस को कॉल करके जानकारी दी। बताया कि बेटे पुष्पेंद्र चौहान ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वह होली पर मिलने आया था। पुलिस घर पहुंच गई। पिता के अलावा दादी चंद्रवती थी। पुष्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सीने में दो सेंटीमीटर का जख्म
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया कि मृतक के सीने में दो सेंटीमीटर का जख्म है। किसी धारदार हथियार के लगने से मृत्यु हुई है। सीने में जख्म के अंदर से कारतूस निकला। इसके बावजूद रिपोर्ट में मौत की वजह गोली नहीं बल्कि धारदार हथियार के प्रहार से होना आया। इस पर एक के बाद एक साक्ष्य जुटाए गए। कॉल डिटेल से कई जानकारी मिलीं।