निरंतर… नीरज…” : महाकवि नीरज की स्मृति में भव्य काव्य संध्या 19 जुलाई को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में

Political Trust
नई दिल्ली में 19 जुलाई 2025 को हिंदी अकादमी और महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य साहित्यिक आयोजन “निरंतर… नीरज…” का आयोजन किया जा रहा है यह विशेष कार्यक्रम प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित होगा और इसका उद्देश्य महाकवि नीरज की अमर काव्य परंपरा को सम्मान देना और उनकी साहित्यिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है इस गरिमामय अवसर की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्यकार पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग भी अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे
इस अवसर पर महाकवि नीरज सम्मान 2025 से पद्मश्री प्रसून जोशी को सम्मानित किया जाएगा यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें भारतीय साहित्य सिनेमा और जनचेतना में उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा इस समारोह में डॉ अतुल कृष्ण संजय गर्ग नवीन सहगल मानक शाह अशोक जैन सहित देश की प्रमुख साहित्यिक शैक्षणिक और मीडिया संस्थाओं से जुड़े कई गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे
कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर लोकप्रिय गीतकार समीर अंजन और अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा को बढ़ाएंगे आयोजन के संरक्षक भारत एक्सप्रेस के सीएमडी श्री उपेन्द्र राय होंगे जो नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भी हैं
इस पूरे आयोजन का संयोजन और नेतृत्व महाकवि नीरज के सुपुत्र मृगांक प्रभाकर कर रहे हैं जो पिछले कई वर्षों से न केवल इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करते आ रहे हैं बल्कि अपने पूज्य पिता की स्मृति और साहित्यिक योगदान को देशभर में जीवंत बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं
“निरंतर… नीरज…” न केवल एक साहित्यिक कार्यक्रम है बल्कि यह देशभर के कवियों पत्रकारों शिक्षाविदों युवाओं और साहित्य प्रेमियों के लिए एक ऐसा मंच है जहां महाकवि नीरज की कालजयी रचनाएं उनके जीवन-दर्शन और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विचार नई पीढ़ी तक पहुंचते हैं इस आयोजन के माध्यम से साहित्यिक चेतना और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को नया संबल मिलेगा और यह आयोजन हिंदी साहित्य के इतिहास में एक प्रेरणादायक अध्याय की तरह स्थापित होगा
—