भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला लॉड्र्स में, हो सकती है बुमराह की वापसी

 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला लॉड्र्स में, हो सकती है बुमराह की वापसी
New Delhi- पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर आज गुरुवार से खेला जाएगा। इस टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त लेने की कोशिश करेगी। लीड्स में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि एजबेस्टन में टीम इंडिया ने 336 रन से जीत हासिल कर इतिहास रचा था। तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव होना तय है। जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। वहीं, टीम मैनेजमेंट को यह भी विचार करना है कि कुलदीप यादव को मौका दिया जाए या नहीं। तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा।
बुमराह की वापसी के संकेत
बुमराह की वापसी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। भारत भले ही लीड्स में हार गया था, लेकिन अब तक दोनों मैच में अधिकतर समय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। अगर भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में कुछ कैच नहीं छोड़े होते और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे होती। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम की अनुभवहीनता को देखते हुए लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम उस पर हावी रहेगी, लेकिन अभी तक जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए टीम को अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी नहीं खली। इससे भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का भी पता चलता है।