कनाडा में हवा में टकराए दो विमान

 कनाडा में हवा में टकराए दो विमान
 भारतीय छात्र पायलट समेत दो की मौत
ओटावा। कनाडा के मैनिटोबा में हवा में दो विमान आपस में टकरा गये। जिससे हादसे में भारतीय छात्र पायलट समेत दो की मौत हो गई है। मरने वाले में दूसरी कनाडाई युवती थी। भारतीय दूतावास ने इस हादसे पर दुख जताया है।
कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर में भारत के एक छात्र पायलट की मौत हो गई। मृतक छात्र पायलट की पहचान श्रीहरि सुकेश के रूप में हुई है। वह कनाडा में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे। यह हादसा सुबह स्टीनबैक नाम के इलाके के पास हुआ है। जो कनाडा के विंनीपेग शहर से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मौजूद है। इस हादसे में एक और छात्र पायलट की भी मौत हो गई, जिसका नाम सावाना मे रोयेस था। वह कनाडा की रहने वाली थीं और अपने पायलट पिता के पदचिह्नों पर चलना चाहती थीं।
टेकऑफ और लैंडिंग के अभ्यास के दौरान हादसा
दोनों पायलट हार्व्स एयर नाम की फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे थे। मामले में स्कूल के प्रमुख एडम पेनर ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों पायलट टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे और लैंडिंग स्ट्रिप की ओर आ रहे थे। भारतीय वाणिज्य दूतावास, टोरंटो ने बताया कि वह श्रीहरि के परिवार, फ्लाइट स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है और हर तरह की सहायता दे रहा है।