दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, कई इलाके जलमग्न, सड़कों पर भीषण जाम

 दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, कई इलाके जलमग्न, सड़कों पर भीषण जाम
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। रादेश की राजधानी नई दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं, नोएडा में बारिश के चलते लंबा जाम लगा हुआ है।
कई दिनों तक लोगों को गर्मी से बेहाल करने के बाद बुधवार की रात से मानसून मेहरबान हो गया है। गुरुवार सुबह से डेरा जमाए बादलों ने आखिरकार शाम को बरसना शुरू कर दिया। हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हुआ था। इस दौरान जहां तहां लोग बारिश का आनंद लेते दिखे। साथ ही, इंडिया गेट पर घूमने आए पर्यटकों ने जमकर बारिश का आनंद लिया। बारिश ने लोगों को लोगों को नमी भरी गर्मी से राहत दी। वहीं, मौसम विभाग ने रात नौ बजे तक मध्यम से तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान बादलों की गर्जना, बिजली चमकने और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान
दिल्ली में इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस हफ्ते पूरे सात दिन गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। मौसम विभाग ने 10 से लेकर 14 जुलाई के दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।