रेलवे ने दी पश्चिम बंगाल को नई सौगात, शुरू हुई एक और हमसफर एक्सप्रेस, जानें समय और क्या होगा किराया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक और हमसफर एक्सप्रेस की शुरूआत भारतीय रेलवे द्वारा की गई है। सियालदाह-जलपाईगुड़ी रोड हमसफर एक्सप्रेस (13115) अब हर शुक्रवार को रात 11.40 बजे सियालदाह से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पहुंचेगी। जबकि इसी दिन जलपाईगुड़ी रोड-सियालदाह हमसफर एक्सप्रेस (13116) हर शनिवार को रात 8.30 बजे जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से रवाना होगी।
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। रेलवे ने अब पश्चिम बंगाल के लिए एक और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। यह नई विकली ट्रेन सर्विस पश्चिम बंगाल के सियालदाह से जलपाईगुड़ी रोड के बीच शुरू की गई है। साथ ही यह ट्रेन भागीरथी नदी पर नवनिर्मित नशीपुर रेल पुल के माध्यम से दक्षिण और उत्तर बंगाल के बीच अतिरिक्त संपर्क प्रदान करेगी।
पूर्वी रेलवे से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि 13115/13116 सियालदाह-जलपाईगुड़ी रोड-सियालदाह हमसफर एक्सप्रेस की रेगुलर सर्विस पिछले हफ्ते 20 जून से सियालदाह से शुरू हुई। यह ट्रेन अगले दिन (21 जून) जलपाईगुड़ी रोड से सियालदाह के लिए रवाना हुई। हफ्ते में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन इस शुक्रवार को अपने दूसरे सफर के लिए सियालदाह से रवाना होगी।
दक्षिण और उत्तर बंगाल में बढ़िया होगी कनेक्टिविटी
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नशीपुर रेल ब्रिज रूट के जरिए एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस के रानाघाट, कृष्णनगर, बरहामपुर, अजीमगंज और जंगीपुर स्टेशनों के लोगों को लाभ होगा, साथ ही इस वजह से दक्षिण और उत्तर बंगाल के बीच तेज और सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
अब जलपाईगुड़ी रोड-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा होगी और भी आसान और सुलभ! सियालदाह-जलपाईगुड़ी रोड हमसफर एक्सप्रेस (13115) हर शुक्रवार को रात 11.40 बजे सियालदाह से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पहुंचेगी, जबकि इसी दिन जलपाईगुड़ी रोड-सियालदाह हमसफर एक्सप्रेस (13116) हर शनिवार को रात 8.30 बजे जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.10 बजे सियालदाह स्टेशन पहुंचेगी।
पूर्वी रेलवे से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि 13115/13116 सियालदाह-जलपाईगुड़ी रोड-सियालदाह हमसफर एक्सप्रेस की रेगुलर सर्विस पिछले हफ्ते 20 जून से सियालदाह से शुरू हुई। यह ट्रेन अगले दिन (21 जून) जलपाईगुड़ी रोड से सियालदाह के लिए रवाना हुई। हफ्ते में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन इस शुक्रवार को अपने दूसरे सफर के लिए सियालदाह से रवाना होगी।
दक्षिण और उत्तर बंगाल में बढ़िया होगी कनेक्टिविटी
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नशीपुर रेल ब्रिज रूट के जरिए एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस के रानाघाट, कृष्णनगर, बरहामपुर, अजीमगंज और जंगीपुर स्टेशनों के लोगों को लाभ होगा, साथ ही इस वजह से दक्षिण और उत्तर बंगाल के बीच तेज और सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
अब जलपाईगुड़ी रोड-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा होगी और भी आसान और सुलभ! सियालदाह-जलपाईगुड़ी रोड हमसफर एक्सप्रेस (13115) हर शुक्रवार को रात 11.40 बजे सियालदाह से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पहुंचेगी, जबकि इसी दिन जलपाईगुड़ी रोड-सियालदाह हमसफर एक्सप्रेस (13116) हर शनिवार को रात 8.30 बजे जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.10 बजे सियालदाह स्टेशन पहुंचेगी।