दूरसंचार राज्यमंत्री बोले, संचार साथी खोए-चोरी हुए फोन का पता लगाने में मददगार

 दूरसंचार राज्यमंत्री बोले, संचार साथी खोए-चोरी हुए फोन का पता लगाने में मददगार
नई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि दूरसंचार विभाग के संचार साथी मंच की मदद से अब तक 20 लाख से अधिक खोए या चोरी हुए फोन का पता लगाया गया है। इस मंच पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सरकार अब तक 33.5 लाख मोबाइल को ब्लॉक करने और 20.28 लाख हैंडसेट का पता लगाने में सक्षम रही।
दूरसंचार विभाग द्वारा धोखाधड़ी की रोकथाम के प्रयासों पर समीक्षा बैठक आयोजित करने के बाद पेम्मासानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, डीओटी के संचार साथी एप्लिकेशन ने धोखाधड़ी वाले मोबाइल कनेक्शनों की रिपोर्टिंग और ब्लॉक करने में सक्षम बनाया और 20 लाख से अधिक खोए या चोरी हुए फोन का पता लगाने में मदद की है। हम एक सुरक्षित और नागरिक केंद्रित डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।