नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले सप्ताह चीन के दौरे पर जाएंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) रक्षामंत्रियों की बैठक में भाग लेगे। इसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अगले सप्ताह 25 से 27 जून तक चीन के किंगदाओ शहर के दौरे पर रहेंगे। इस बैठक में पाकिस्तान समेत 10 और देश हिस्सा लेंगे।