तेज धूप के साथ दिन की शुरूआत, आज से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, इन जिलों में बारिश के आसार
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- June 21, 2025
- 0
- 39
- 1 minute read

नई दिल्ली। एनसीआर में आज शनिवार को दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज से मानसून रफ्तार पकड़ेगा और पश्चिम यूपी के अलावा दिल्ली एनसीआर में बारिश होगी।
दक्षिणी हिस्से से शुरू होकर मानसून का प्रभाव आज शनिवार तक पश्चिमी इलाकों में दिखाई देने लगा है। इससे पहले बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से अच्छी बारिश हुई। मिर्जापुर, प्रयागराज, उन्नाव और अमेठी आदि में बादल जमकर बरसे। राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के 11 जिलों- चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, जौनपुर व आसपास के इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश और 18 जिलों में बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 17 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। बारिश के दौरान इन इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक सूरज देव ने बताया कि, मानसून ने पूरे पूर्वी, दक्षिणी यूपी के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया है। पश्चिमी यूपी (उत्तर पश्चिमी यूपी और एनसीआर) के कुछ हिस्से ही इससे बचे हुए हैं। मानसून रेखा आगरा से होते हुए यूपी के रामपुर तक जा रही है।
मानसून ने कुछ उत्तरी-पश्चिमी कुछ जिलों और एनसीआर को छोड़कर पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदेश के बाकी हिस्सों में पहुंचने के संकेत हैं। शनिवार को दक्षिणी हिस्सों, विंध्य क्षेत्र के साथ बुंदेलखंड में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। शनिवार को बारिश के क्षेत्रफल और तीव्रता में और बढ़ोतरी आएगी।
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के 11 जिलों- चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, जौनपुर व आसपास के इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश और 18 जिलों में बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 17 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। बारिश के दौरान इन इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक सूरज देव ने बताया कि, मानसून ने पूरे पूर्वी, दक्षिणी यूपी के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया है। पश्चिमी यूपी (उत्तर पश्चिमी यूपी और एनसीआर) के कुछ हिस्से ही इससे बचे हुए हैं। मानसून रेखा आगरा से होते हुए यूपी के रामपुर तक जा रही है।
मानसून ने कुछ उत्तरी-पश्चिमी कुछ जिलों और एनसीआर को छोड़कर पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदेश के बाकी हिस्सों में पहुंचने के संकेत हैं। शनिवार को दक्षिणी हिस्सों, विंध्य क्षेत्र के साथ बुंदेलखंड में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। शनिवार को बारिश के क्षेत्रफल और तीव्रता में और बढ़ोतरी आएगी।