विश्व के 16 अरब लोगों का डाटा लीक, गूगल, फेसबुक, एपल, टेलीग्राम और गिटहब में सेंधमारी

 विश्व के 16 अरब लोगों का डाटा लीक, गूगल, फेसबुक, एपल, टेलीग्राम और गिटहब में सेंधमारी
नई दिल्ली। विश्व के 16 अरब लोगों का डाटा लीक हो गया है। ये दावा साइबर सिक्योरिटी शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं का मानना है कि सोशल मीडिया उपयोग में करने वाले करीब 16 अरब लॉगइन क्रेडेंशियल में सेंधमारी की गई है। । जिनमें लोगों के निजी पासवर्ड भी शामिल हैं। यह तकनीकी इतिहास के सबसे बड़े लीक में से एक बतायी जा रही है। इस डेटा लीक से गूगल, फेसबुक, एपल, टेलीग्राम और गिटहब  आदि प्लेटफॉर्म्स की किसी भी ऑनलाइन सेवा में सेंधमारी हो सकती है।
रिपोर्ट में कहा था कि 18.4 करोड़ पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं, तो अब की खबर और भी ज्यादा चौंकाने वाली है। अब तक का सबसे बड़ा पासवर्ड लीक सामने आया है, जिसमें करीब 16 अरब (1,600 करोड़) यूज़रनेम और पासवर्ड शामिल हैं। ये आंकड़ा सिर्फ बहुत बड़ा ही नहीं है, बल्कि ये साइबर सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। फेसबुक, गूगल और एपल समेत कई अन्य कंपनियों के 16 अरब पासवर्ड और लॉगइन क्रेडेंशियल लीक हो गए हैं।
ये खुलासा फोर्बस और साइबर न्यूज ने किया है। उन्होंने 30 अलग-अलग डेटासेट्स की पहचान की है, जिनमें से हर एक में लाखों से लेकर 3.5 अरब तक यूज़र रिकॉर्ड्स मौजूद हैं।
कुल मिलाकर यह लीक 16 अरब से अधिक लॉगिन डिटेल्स को उजागर करता है। ये डिटेल्स सोशल मीडिया अकाउंट्स, VPN सर्विसेज, डेवेलपर पोर्टल्स और गवर्नमेंट साइट्स तक से जुड़ी हुई हैं।