कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, BSE और NSE में गिरावट

 कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, BSE और NSE में गिरावट
नई दिल्ली। विश्व के शेयर बाजार से मिले-जुले कारोबार के बीच गिफ्ट निफ्टी ने घरेलू इक्विटी सूचकांक BSE और NSE NIFTY 50 में गिरावट दर्ज की है। दोनों घरेलू शेयर सूचकांक कमजोरी के साथ खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी सुबह के 8:50 बजे 5.50 अंक (0.04 फीसदी) गिरकर 24,792.50 पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले गुरुवार, 19 जून को ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते हमलों, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक टैरिफ लगाने की समयसीमा के बीच निवेशकों के सतर्क रहने के चलते बेंचमार्क भारतीय इक्विटी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 82.79 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 81,361.87 पर जबकि एनएसई निफ्टी 50 18.80 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,793.25 पर रहा था।
सेंसेक्स के 30 में से 22 घटक शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिनमें अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं, जिनमें 2.50 प्रतिशत से 1.28 प्रतिशत की गिरावट आई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन कंपनी, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी इंडिया सबसे अधिक लाभ में रहे थे, जो 1.69-0.45 प्रतिशत की सीमा में बढ़त के साथ बंद हुए थे।