ओएनजीसी के कच्चे तेल के कुएं से गैस रिसाव, 70 परिवारों को किया स्थानांतरित

 ओएनजीसी के कच्चे तेल के कुएं से गैस रिसाव, 70 परिवारों को किया स्थानांतरित
शिवसागर। असम के जिला शिवसागर में देश की प्रमुख कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन(ओएनजीसी) के कच्चे तेल के कुएं से गैस का रिसाव हो गया है। ओएनजीसी के कच्चे तेल के कुएं से गैस रिसाव के खतरनाक प्रभावों को देखते हुए 70 परिवारों को वहां से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है। ओएनजीसी के तकनीक और क्षेत्रीय सेवा निदेशक विक्रम सक्सेना के नेतृत्व में एक टीम ने कुआं संख्या आरडीएस 147 का परिचालन अपने नियंत्रण में ले लिया है।
ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र स्थित रिग नंबर एसकेपी 135 के कुएं आरडीएस 147 में सर्विसिंग के दौरान कुएं से गैस रिसाव होने लगा था। गैस रिसाव के तुरंत बाद ही इसमें विस्फोट हुआ था। कुएं का संचालन ओएनजीसी की तरफ से एक निजी कंपनी एसके पेट्रो सर्विसेज कर रही थी। ओएनजीसी के अधिकारी ने बताया कि कुएं को नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है। हमने सभी आवश्यक उपकरण जुटाए हैं। संकट प्रबंधन दल (सीएमटी) रिसाव को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि कुएं में अभी तक आग नहीं लगी है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से करीब 1,500 लोग प्रभावित हो चुके हैं। लोगों को गैस की गंध आ रही है और वे अपने घर में चूल्हा भी नहीं जला पा रहे हैं। हम उन्हें पका भोजन दोनों समय उपलब्ध करा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।
जिला प्रशासन ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि विस्फोट वाले क्षेत्र से 70 परिवारों को निकटवर्ती बनगांव में स्थापित राहत शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया है तथा उनके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के डॉक्टर घटनास्थल पर मौजूद हैं। वे लोगों और उनके पालतू पशुओं की स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रहे हैं।