पीएम मोदी भुवनेश्वर में 20 जून को करेंगे रोड शो, तिरंगा यात्रा में लेंगे भाग

 पीएम मोदी भुवनेश्वर में 20 जून को करेंगे रोड शो, तिरंगा यात्रा में लेंगे भाग
भुवनेश्वर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून 2025 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सरकार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले पीएम मोदी भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे और तिरंगा यात्रा में भी भाग लेंगे। ओडिशा के पंचायती राज और पेयजल मंत्री रबी नारायण नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का 20 जून को समापन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। राज्य सरकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले वह बीजू पटनायक अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के जनता मैदान तक रोड शो करेंगे और तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले साल 12 जून को शपथ ली शपथ ली।