ओडिशा में आईईडी विस्फोट में यूपी निवासी सीआरपीएफ एएसआई शहीद

 ओडिशा में आईईडी विस्फोट में यूपी निवासी सीआरपीएफ एएसआई शहीद
नई दिल्ली। ओडिशा-झारखंड की सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में यूपी निवासी सीआरपीएफ के एएसआई शहीद हो गए हैं। शहीद एएसआई सत्यबान कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रहने वाले थे। एएसआई सत्यबान कुमार सिंह (34) सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन में तैनात थे। वह उस टीम का हिस्सा थे। 27 मई को सुंदरगढ़ जिले में एक पत्थर खदान के पास से नक्सलियों की ओर से लूटे गए विस्फोटकों की तलाश में सारंडा जंगल में अभियान चला रही थी।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा पुलिस, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम का शनिवार को बलांग गांव के पास तलाशी अभियान चल रहा था। तभी एक आईईडी में धमाका हो गया और एएसआई सिंह के बाएं पैर में गंभीर चोटें आ गईं। उन्हें तत्काल राउरकेला के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सीआरपीएफ अधिकारी ने निधन पर शोक जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। एक बयान में माझी कहा कि उन्होंने (एएसआई सिंह) देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर सेवा और साहस का सर्वोच्च मानदंड स्थापित किया है।