हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार पायलट राजवीर सिंह चार माह पहले बने थे पिता, फादर्स डे पर आ गई मौत

 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार पायलट राजवीर सिंह चार माह पहले बने थे पिता, फादर्स डे पर आ गई मौत
देहरादून। चार धाम यात्रा में केदारनाथ मार्ग पर हादसे का शिकार हुए हेलिकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह की भी मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट राजवीर सिंह जयपुर के रहने वाले हैं। हेलिकॉप्टर क्रैश की जानकारी मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। पूरा परिवार बेसुध हो गया है। बताया जा रहा है कि पायलट राजवीर सिंह चार माह पहले ही जुडवा बच्चों के पिता बने थे। सुबह हेलिकॉप्टर को उड़ाने से पहले ही उन्होंने अपने घर पर परिजनों से बात की थी। इस दौरान उनकी पत्नी ने वाट्सअप वीडियो कॉलिंग कर दोनों बच्चों को दिखाया था। दोनों बच्चों की तरफ से उनकी पत्नी ने फादर्स डे विश किया था। इसके बाद पायलट राजवीर सिंह अपनी डयूटी पर चले गए। लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत की खबर घर पहुंची तो पत्नी बेसुध हो गई। राजवीर सिंह की मौत फादर्स डे पर होगी ये किसी ने नहीं सोचा होगा।
वहीं दूसरी तरफ इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाए। जो हेली संचालन की सभी तकनीकी व सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा कर एसओपी तैयार करेगी। यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि हेली सेवाओं का संचालन पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार हो।