भारतीय रेलवे की ओर से वैष्णो देवी का सस्ता टूर पैकेज आफर,खाना-पीना और होटल में रहना शामिल
- दिल्ली राष्ट्रीय हमारी संस्कृति
Political Trust
- June 13, 2025
- 0
- 57
- 1 minute read

नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने के लिए टूर प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से जारी किया गया सस्ता टूर पैकेज आपके लिए है। मंदिर दर्शन का प्लान कर रहे हैं तो मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से वैष्णो देवी का सस्ता टूर पैकेज ऑफर प्लान है। प्रति व्यक्ति टिकट के हिसाब से ट्रेन और कैब का किराया, खाना-पीना और होटल में रहना भी शामिल है।
आइए आईआरसीटीसी के सस्ते टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर माता वैष्णो देवी का टूर पैकेज NLR022 कोड के साथ लिस्टेड है। चार रात और पांच दिन के साथ टूर दिया जा रहा है। हर रविवार को यात्रा शुरू होती है। यात्रा की आगामी तिथि 19 जून 2025 है। इसके लिए लखनऊ,शाहजहांपुर,सुल्तानपुर,वा राणसी,जौनपुर जंक्शन और मुरादाबाद से यात्रा के लिए ट्रेन मिलेगी जो जम्मू तक के डेस्टिनेशन के साथ है।
टिकट के साथ रहना, खाना और आना-जाना शामिल
आईआरसीटीसी के अनुसार पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है। इसमें माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल गंतव्य रहेगा। ट्रेन नंबर 12237/12238 यात्रा के लिए जाएगी। 3AC ट्रेन की सुविधा का आनंद उठा सकेंगे।
पैकेज विकल्प में ये सुविधा शामिल
आईआरसीटीसी के इस पैकेज विकल्प के अनुसार सिर्फ नाश्ता या फिर सिर्फ नाश्ते और रात के खाने की सुविधा प्रदान करता है। ट्रेन की ओर से Jai Maa Inn होटल में रहने की सुविधा मिलेगी या इस तरह के किसी अन्य होटल में ठहरने को मिलेगा।
इसके लिए रेलवे की ओर से जारी पैकेज की दरें 15460, 9905,8635,6840 और 6095 रुपये हैं। इसके अलावा डीलक्स पैकेज की दरें जिसमें (होटल में नाश्ते और रात के खाने के साथ)16460 रुपये, 10410 रुपये, 9220 रुपये,7590 रुपये और 6590 रुपये शामिल हैं।
आईआरटीसी के मुताबिक कृपया यात्री पहले ही यात्रा पर्ची को ऑनलाइन बुक कर लें। जम्मू में प्रीपेड सिम काम नहीं करती है। इसलिए पोस्टपेड सिम को साथ लेकर जाएं। अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे के इस लिंक(IRCTC) पर क्लिक कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर माता वैष्णो देवी का टूर पैकेज NLR022 कोड के साथ लिस्टेड है। चार रात और पांच दिन के साथ टूर दिया जा रहा है। हर रविवार को यात्रा शुरू होती है। यात्रा की आगामी तिथि 19 जून 2025 है। इसके लिए लखनऊ,शाहजहांपुर,सुल्तानपुर,वा
टिकट के साथ रहना, खाना और आना-जाना शामिल
आईआरसीटीसी के अनुसार पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है। इसमें माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल गंतव्य रहेगा। ट्रेन नंबर 12237/12238 यात्रा के लिए जाएगी। 3AC ट्रेन की सुविधा का आनंद उठा सकेंगे।
पैकेज विकल्प में ये सुविधा शामिल
आईआरसीटीसी के इस पैकेज विकल्प के अनुसार सिर्फ नाश्ता या फिर सिर्फ नाश्ते और रात के खाने की सुविधा प्रदान करता है। ट्रेन की ओर से Jai Maa Inn होटल में रहने की सुविधा मिलेगी या इस तरह के किसी अन्य होटल में ठहरने को मिलेगा।
इसके लिए रेलवे की ओर से जारी पैकेज की दरें 15460, 9905,8635,6840 और 6095 रुपये हैं। इसके अलावा डीलक्स पैकेज की दरें जिसमें (होटल में नाश्ते और रात के खाने के साथ)16460 रुपये, 10410 रुपये, 9220 रुपये,7590 रुपये और 6590 रुपये शामिल हैं।
आईआरटीसी के मुताबिक कृपया यात्री पहले ही यात्रा पर्ची को ऑनलाइन बुक कर लें। जम्मू में प्रीपेड सिम काम नहीं करती है। इसलिए पोस्टपेड सिम को साथ लेकर जाएं। अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे के इस लिंक(IRCTC) पर क्लिक कर सकते हैं।