टाटा ग्रुप देगा मृतकों के परिजनों को 1 करोड़

Air India Flight AI-171 क्रैश
12 जून 2025, अहमदाबाद: अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान AI-171 (B787 VT-ANB) टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुखद विमान हादसे में विमान में सवार सभी 242 यात्रियों की जान पर संकट मंडरा गया है, जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू सदस्य शामिल थे।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के मुताबिक, विमान ने दोपहर 13:39 IST पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी और कुछ ही क्षणों बाद ‘MAYDAY’ कॉल दी, लेकिन फिर संपर्क पूरी तरह टूट गया। विमान हवाई अड्डे की सीमा के बाहर ज़मीन पर गिर गया, जहां से भारी धुएं के गुबार देखे गए।
इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए टाटा ग्रुप ने घोषणा की है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
सरकार और एयर इंडिया दोनों इस हादसे की जांच के आदेश दे चुके हैं और यात्रियों के परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया गया है।यह एक बेहद दुखद और संवेदनशील घटना है। इस मुश्किल घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।