चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने जताया गहरा शोक, प्रभावित परिवारों के लिए आपात सहायता केंद्र स्थापित

 चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने जताया गहरा शोक, प्रभावित परिवारों के लिए आपात सहायता केंद्र स्थापित

एयर इंडिया फ्लाइट 171 हादसा

Political Trust

एयर इंडिया के चेयरमैन  एन. चंद्रशेखरन ने आज गहरे दुख के साथ पुष्टि की कि अहमदाबाद से लंदन गेटविक जा रही फ्लाइट AI-171 एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। उन्होंने इस त्रासदी में प्रभावित सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।

अपने बयान में उन्होंने कहा, “इस भयावह घटना से प्रभावित सभी परिवारों और प्रियजनों के साथ हमारी पूरी संवेदना है। इस समय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। हम राहत कार्यों में जुटी आपातकालीन टीमों की हरसंभव मदद कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को जरूरी देखभाल और सहयोग देने में लगे हैं।”

एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि एक आपात सहायता केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और परिजनों को जानकारी देने व सहायता के लिए विशेष टीम भी गठित कर दी गई है।

चंद्रशेखरन ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे सत्यापित जानकारी प्राप्त होती जाएगी, आगे के अपडेट्स साझा किए जाएंगे।