उड़ान में था 1 लाख 26 हजार लीटर फ्यूल, टला बड़ा विस्फोट

अहमदाबाद एयर इंडिया हादसा
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 आज सुबह टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 1 लाख 26 हजार लीटर एविएशन फ्यूल भरा हुआ था। दुर्घटना के बाद राहत की बात यह रही कि ईंधन के चलते संभावित भीषण विस्फोट टल गया, जिससे और बड़ा नुकसान होने से बचा।
बताया जा रहा है कि विमान ने रनवे से उड़ान भरते ही तकनीकी समस्या का सामना किया और कुछ ही देर में एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
विमान की कमांड कैप्टन सुमीत सबरवाल के पास थी, जो एक अनुभवी लीड ट्रेनी कैप्टन (LTC) हैं।
फिलहाल अहमदाबाद एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानें रद्द की गई हैं। यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद स्थिति का जायज़ा लिया है और नागरिक उड्डयन मंत्री को मौके पर रवाना किया गया है। सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।