गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया है। विमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। मौके पर राहत बचाव के लिए दमकल और मेडिकल टीमें मौजूद हैं. हादसे में घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के दौरान पेड़ से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ। हादसे के दौरान विमान में 242 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर ये विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई। दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जाने पूरा अपडेट
फ्लाइट संख्या एआई 171 ने अहमदाबाद से 1.39 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी।
उड़ान भरते ही पायलट ने एटीसी को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो पाया।
1.39 पर प्लेन मेघानी नगर इलाके में मेंटल हॉस्पिटल कैंपस के पास क्रैश हो गया।
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे।
ये विमान दुर्घटना अहमदाबाद हॉर्स कैंप के रिहायशी इलाके में हुई।
विमान दुर्घटना में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
हादसे का कारण फ्लाइट का पिछला हिस्सा किसी पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है।
एक्स पर एक पोस्ट करते हुए एयर इंडिया ने लिखा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट नंबर AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस समय, हम विवरणों का पता लगा रहे हैं।
हादसे को देखते हुए मेहगनी नगर के आसपास के रास्तों को सील कर दिया गया है।
कैप्टन सुमीत सभरवाल विमान के मुख्य पायलट थे। उनके पास 8200 घंटे प्लेन उड़ाने का अनुभव था।
वहीं, को-पायलट क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे का फ्लाइंग अनुभव था।
रनवे नंबर 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया।