कैंचीधाम मेला में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, शटल सेवा और बसों का होगा संचालन
- राष्ट्रीय हमारी संस्कृति
Political Trust
- June 12, 2025
- 0
- 67
- 1 minute read

नैनीताल। नैनीताल और कैंचीधाम में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है। इस कारण प्रतिदिन भवाली, भीमताल, नैनीताल, कैंचीधाम और काठगोदाम मार्ग पर वाहनों की कतारें लग रही हैं। कैंचीधाम मेले के दौरान प्रशासन प्रमुख शहरों के लिए शटल सेवा और रोडवेज बसों का संचालन करेगा।
कैंचीधाम मेले के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान की तैयारी कर ली है। मेले में श्रद्धालुओं की भारी आमद की संभावना को देखते हुए पुलिस ने 14 और 15 जून को बाहरी दोपहिया वाहनों के पर्वतीय इलाकों में जाने पर रोक लगा दी है। इन्हें काठगोदाम और कालाढूंगी में रोका जाएगा। यहां से दोपहिया वाहन सवार शटल से कैंची धाम भेजे जाएंगे।
इन दिनों नैनीताल और कैंचीधाम में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है। इस कारण रोजाना भवाली, भीमताल, नैनीताल, कैंचीधाम और काठगोदाम मार्ग पर वाहनों की कतारें लग रही हैं। पुलिस अस्थायी पार्किंग स्थलों पर व्यवस्था बनाकर यातायात सुचारु कर रही है, लेकिन यह व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। पहाड़ों की ओर दोपहिया वाहन ज्यादा संख्या में आने से सड़कों और चौराहों पर जाम की समस्या बन रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने कैंचीधाम मेले के दौरान बाहरी दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पर्यटकों की आमद को देखते हुए फैसला लिया गया है कि 14 व 15 जून को बाहरी बाइकों को काठगोदाम और कालाढूंगी में ही रोका जाएगा जहां से उन्हें शटल टैक्सी व बसों से कैंचीधाम या नैनीताल भेजा जाएगा।
कैंचीधाम इन शहरों से संचालित होगी शटल सेवा
कैंचीधाम मेले के दौरान प्रशासन प्रमुख शहरों के लिए शटल सेवा और रोडवेज बसों का संचालन करेगा। डीएम वंदना के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दोगुने शटल वाहन चलाए जाएंगे। इसके अलावा कालाढूंगी, हल्द्वानी, नैनीताल, काठगोदाम, गरमपानी, खैरना, भीमताल और भवाली से कैंचीधाम के लिए शटल सेवा चलाई जाएगी।
शटल में निर्धारित किराया देकर हल्द्वानी से कैंची जाएंगे श्रद्धालु
कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एडीएम विवेक राय ने आरटीओ गुरुदेव सिंह ने भीमताल, भवाली और कैंची धाम पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। एडीएम ने जलसंस्थान, ऊर्जा निगम, नगर पालिका के अधिकारियों से 15 जून के लिए सभी पार्किंग स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वाहन चालकों से श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार करने के साथ निर्धारित किराया लेने को कहा। इस दौरान एआरटीओ नंदन आर्य, ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
इन 15 पार्किंग स्थलों पर खड़े होंगे वाहन
जिला प्रशासन और पुलिस ने 15 जून को यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 15 पार्किंग स्थल बनाए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा कर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा। इसके लिए कैंची धाम, पनीराम ढाबा, भवाली चौराहे के पास पुराने रोडवेज स्टेशन की पार्किंग, नैनीबैंड रोड पार्किंग, सेनिटोरियम-भवाली अर्द्ध निर्मित रातीघाट पार्किंग, फरसौली परिवहन निगम, विकास भवन पार्किंग, भवाली मस्जिद के पास पुलिस बैरियर, नगर पालिका मैदान भवाली, खैरना मंडी पार्किंग, कैंची प्राइवेट पार्किंग, प्लांटिस पार्किंग, भवाली जलसंस्थान कैंपस, भवाली-श्यामखेत-घोड़ाखाल मार्ग और भवाली बाईपास डंपिंग जोन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन जगहों से ही श्रद्धालुओं को रोडवेज बस, केमू बस और मैक्स वाहनों से भेजा जाएगा।
इन दिनों नैनीताल और कैंचीधाम में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है। इस कारण रोजाना भवाली, भीमताल, नैनीताल, कैंचीधाम और काठगोदाम मार्ग पर वाहनों की कतारें लग रही हैं। पुलिस अस्थायी पार्किंग स्थलों पर व्यवस्था बनाकर यातायात सुचारु कर रही है, लेकिन यह व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। पहाड़ों की ओर दोपहिया वाहन ज्यादा संख्या में आने से सड़कों और चौराहों पर जाम की समस्या बन रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने कैंचीधाम मेले के दौरान बाहरी दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पर्यटकों की आमद को देखते हुए फैसला लिया गया है कि 14 व 15 जून को बाहरी बाइकों को काठगोदाम और कालाढूंगी में ही रोका जाएगा जहां से उन्हें शटल टैक्सी व बसों से कैंचीधाम या नैनीताल भेजा जाएगा।
कैंचीधाम इन शहरों से संचालित होगी शटल सेवा
कैंचीधाम मेले के दौरान प्रशासन प्रमुख शहरों के लिए शटल सेवा और रोडवेज बसों का संचालन करेगा। डीएम वंदना के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दोगुने शटल वाहन चलाए जाएंगे। इसके अलावा कालाढूंगी, हल्द्वानी, नैनीताल, काठगोदाम, गरमपानी, खैरना, भीमताल और भवाली से कैंचीधाम के लिए शटल सेवा चलाई जाएगी।
शटल में निर्धारित किराया देकर हल्द्वानी से कैंची जाएंगे श्रद्धालु
कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एडीएम विवेक राय ने आरटीओ गुरुदेव सिंह ने भीमताल, भवाली और कैंची धाम पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। एडीएम ने जलसंस्थान, ऊर्जा निगम, नगर पालिका के अधिकारियों से 15 जून के लिए सभी पार्किंग स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वाहन चालकों से श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार करने के साथ निर्धारित किराया लेने को कहा। इस दौरान एआरटीओ नंदन आर्य, ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
इन 15 पार्किंग स्थलों पर खड़े होंगे वाहन
जिला प्रशासन और पुलिस ने 15 जून को यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 15 पार्किंग स्थल बनाए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा कर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा। इसके लिए कैंची धाम, पनीराम ढाबा, भवाली चौराहे के पास पुराने रोडवेज स्टेशन की पार्किंग, नैनीबैंड रोड पार्किंग, सेनिटोरियम-भवाली अर्द्ध निर्मित रातीघाट पार्किंग, फरसौली परिवहन निगम, विकास भवन पार्किंग, भवाली मस्जिद के पास पुलिस बैरियर, नगर पालिका मैदान भवाली, खैरना मंडी पार्किंग, कैंची प्राइवेट पार्किंग, प्लांटिस पार्किंग, भवाली जलसंस्थान कैंपस, भवाली-श्यामखेत-घोड़ाखाल मार्ग और भवाली बाईपास डंपिंग जोन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन जगहों से ही श्रद्धालुओं को रोडवेज बस, केमू बस और मैक्स वाहनों से भेजा जाएगा।