मई में जीएसटी वसूली में रिकॉर्ड टूटा, 2,01,050 करोड़ रुपये संग्रह

 मई में जीएसटी वसूली में रिकॉर्ड टूटा, 2,01,050 करोड़ रुपये संग्रह
Political Trust-नई दिल्ली। मई महीने में जीएसटी वसूली में पिछले माह अप्रैल का रिकॉर्ड टूट गया है। मई 2025 में जीएसटी वसूली 2,01,050 करोड़ रुपये पहुंच गई। इस माह पिछले साल के मुकाबले 16.4 प्रतिशत अधिक जीएसटी संग्रह हुआ है।
इससे पहले अप्रैल महीने में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये था। यह 01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा सबसे अधिक संग्रह था। मार्च 2025 में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था।
जबकि मार्च में सकल जीएसटी संग्रह 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। मार्च में घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 8.8 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 13.56 प्रतिशत बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये हो गया था।