देहरादून विश्वविद्यालय में खुला हिंदू अध्ययन केंद्र, जाने पूरी प्रवेश प्रकिया

 देहरादून विश्वविद्यालय में खुला हिंदू अध्ययन केंद्र, जाने पूरी प्रवेश प्रकिया
Political trust-देहरादून। देहरादून विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ‘हिंदू अध्ययन केंद्र’ की शुरुआत करने की घोषणा की है। जिसे शिक्षाविदों और छात्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस पहल को ‘युवाओं को उनकी जड़ों से जोड़ने वाला कदम’ बताया जा रहा है।
इस बारे में शिक्षाविदों का कहना है कि “आज भी लोग भगवद गीता को अलग-अलग तरीकों से समझते हैं। अगर यहां हिंदू अध्ययन विभाग खुलता है, तो छात्र इसे एक व्यवस्थित तरीके से पढ़ पाएंगे।” “मेडिटेशन और काउंसलिंग जैसे विचार हमारी संस्कृति की देन हैं, जिन्हें आज पश्चिमी देश भी अपना रहे हैं। ऐसे कोर्स युवाओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने का माध्यम बन सकते हैं।”
ये पढ़ाया जाएगा कोर्स में?
वाइस चांसलर प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि इस विभाग में वेद, उपनिषद, पुराण और भारतीय दर्शन जैसे विषयों को मल्टी-डिसिप्लिनरी अप्रोच के तहत पढ़ाया जाएगा ताकि छात्रों को समग्र ज्ञान मिल सके।
एमए हिंदू अध्ययन कोर्स 2025-26 सत्र से शुरू होगा, जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “भारतीय ज्ञान परंपरा को अब गहराई से पढ़ाने और समझने की जरूरत है। इसके लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की आवश्यकता है, जो वेद, उपनिषद और दर्शन में पारंगत हों।”
प्रवेश प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
प्रवेश परीक्षा तिथि: 22 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई 2025
सीटें: 20 (प्रारंभिक चरण)
कोर्स प्रारंभ: जुलाई 2025 से