गोल्ड लोन पर सख्ती के मूड में आरबीआई, एक जनवरी 2026 से लागू होंगे नए नियम

 गोल्ड लोन पर सख्ती के मूड में आरबीआई, एक जनवरी 2026 से लागू होंगे नए नियम
नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने गोल्ड लोन को लेकर एक नया ड्राफ्ट तैयार किया है। इस ड्राफ्ट में गोल्ड लोन के लिए एक समान नियम बनाने का प्रस्ताव है। वित्त मंत्रालय ने इस ड्राफ्ट की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इन सुझावों से छोटे कर्जदारों को फायदा होगा। नए नियमों के अनुसार, गोल्ड लोन का मूल्यांकन 22 कैरेट गोल्ड के आधार पर किया जाएगा। इससे लोन लेने की प्रक्रिया पारदर्शी होगी और बैंकों व एनबीएफसी के लिए जोखिम कम होगा। साथ ही, गोल्ड के साथ-साथ चांदी के आभूषणों के ज़रिये भी लोन लिया जा सकेगा। हालांकि, ये नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे। इससे पहले बैंकों और एनबीएफसी को अपनी तैयारियां पूरी करनी होंगी।