भुवनेश्वर। ईडी का एक डिप्टी डायरेक्टर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेता गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने भुवनेश्वर में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ईडी के अधिकारी को सीबीआई ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे रिश्वत की 20 लाख रुपये की पहली किस्त एक व्यापारी से ले रहे थे। जानकारी के अनुसार कारोबारी से अधिकारी ने पांच करोड़ की घूस मांगी थी लेकिन सौदा 2 करोड़ रुपये में तय हुआ। सीबीआई ने फिलहाल ईडी अधिकारी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में ईडी का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।