प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
पटना। बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। दो दिन के बिहार दौरे पर गए पीएम मोदी का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज पीएमओ में तैनात एक अधिकारी के पास वाट्सऐप के जरिए भेजा था। इसके बाद पीएमओ और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की। एनआईए, आईबी और गृह मंत्रालय की जांच में सामने आया कि यह मैसेज बिहार के भागलपुर से किया गया था। इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 4 घंटे में आरोपी समीर रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी समीर रंजन ने धमकी देने के लिए बुजुर्ग के नाम पर जारी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था। बता दें कि पीएमओ में तैनात एक अधिकारी को वाट्सऐप पर मैेसेज मिला जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएमओ और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने जांच शुरू की।
जांच में पूरा मामला बिहार के भागलपुर जिले का निकला। इसके बाद एनआईए, आईबी और गृह मंत्रालय ने भागलपुर पुलिस को इस बारे में कार्रवाई के लिए कहा। मामले में भागलपुर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सुल्तानगंज थाना टीम को जांच में लगाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 घंटे में आरोपी समीर रंजन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने जिस सिम का इस्तेमाल किया था वह बुजुर्ग मंटू चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। समीर ने यह नंबर फर्जी तरीके से हासिल किया था।