उत्तरी भारत में बढ़ा ठंड का प्रकोप, जारी किया अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित पूरा उत्तरी भारत ठंड के प्रकोप से कांप रहा है। ठंड बढ़ती जा रही है। आज से चलने वाली पछुआ हवाएं सर्दी को और बढ़ाने जा रही है। सर्दी को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कहीं कड़ाके की ठंड पड़ी तो कहीं घने कोहरे ने यातायात को प्रभावित किया। तराई के ज्यादातर इलाकों में दोपहर तक धूप नहीं खिली थी। बुधवार को भी कई जिलों में कोहरे और धुंध के साथ दिन की शुरुआत हुई। माैसम विभाग ने बुधवार के लिए तराईके 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। साथ ही 20 जिलों के लिए शीत दिवस यानी दिन में तापमान में भारी गिरावट के आसार जताया है। घने कोहरे की वजह से सुबह प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, बरेली, सहारनपुर, गाजियाबाद में दृश्यता शून्य हो गई।
अमेठी, फर्रुखाबाद में 20 मी., बलिया और सोनभद्र में 40 मी. लखनऊ और अयोध्या में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से यूपी में विक्षोभ का असर खत्म होगा, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से गलन भरी पछुआ चलेगी और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं दिन के तापमान में विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं। इसके साथ ही अगले दो दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे के घनत्व में भी कमी आएगी।
