बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में देश भर में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

 बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में देश भर में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में किया गया है। पड़ोसी देश में हो रही सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं। बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां पड़ोसी देश के उच्चायोग के बाहर सड़कों पर प्रदर्शन किया। जिससे उच्च सुरक्षा वाले इस इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी। इस बीच, बांग्लादेश ने सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं का हवाला देते हुए भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है।