48 घंटे में चार राज्यों का मोदी मिशन, विकास—जनसंवाद और बिहार में चुनावी अभियान का श्रीगणेश

 48 घंटे में चार राज्यों का मोदी मिशन, विकास—जनसंवाद और बिहार में चुनावी अभियान का श्रीगणेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री दो दिवसीय गुजरात दौरे से वापस आ गए हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 29 मई से देश के चार राज्यों के दौरे पर होंगे। इन चार राज्यों में 48 घंटे में मोदी मिशन के दौरान विकास—जनवंसाद और बिहार में चुनावी अभियान का श्रीगणेश होगा। इन चार राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं। पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत सिक्किम से करेंगे।
गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को करोड़ों रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दी है। इसमें दमोह स्मार्ट जैसे बड़ी योजनाएं शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के बाद अब 29 और 30 मई को 4 राज्यों का दौरा करेंगे। इसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं। प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत 29 मई को सिक्किम से करेंगे। पीएम मोदी सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यहां पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे ‘सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से प्रकृति और विकास को मिलता है बढ़ाव’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
29 मई को सिक्किम के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। यहां वह दोपहर करीब 2:15 बजे अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार का दौरा शुरू करेंगे। पीएम मोदी 29 मई की शाम 5:45 बजे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी 30 मई को बिहार के काराकाट में आयोजित एक कार्यक्रम में जाएंगे। जहां वह सुबह 11 बजे 48,520 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी कानपुर नगर में आयोजित सार्वजनिक समारोह में दोपहर करीब 2:45 बजे लगभग 20,900 करोड़ रुपये के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-8 और इकोटेक-10 में 320 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 132 केवी सबस्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही वह गौतम बुद्ध नगर के YEIDA (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के सेक्टर 28 में 220 केवी सबस्टेशन की आधारशिला रखेंगे।