बड़ा फैसला! सरकार ने कियया एक्सपोर्ट में लगने वाले टैक्स में कटौती का ऐलान, जाने किसको मिलेगा लाभ

 बड़ा फैसला! सरकार ने कियया एक्सपोर्ट में लगने वाले टैक्स में कटौती का ऐलान, जाने किसको मिलेगा लाभ
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है। सरकार ने निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्ट पर लगने वाले टैक्स में कटौती का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले का लाभ एए धारको, निर्यात-उन्मुख इकाइयों और विशेष आर्थिक क्षेत्र में संचालित इकाइयों को मिलेगा। इसकी घोषणा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से की गई है। करों में छूट के ये प्रावधान 1 जून से लागू होंगे।
बता दें कि इस तरह की कैटेगरी के तहत पहले लाभ 5 फरवरी 2025 तक ही दिए जा रहे थे लेकिन अब इन लाभों की बहाली होने से सभी क्षेत्र के एक्सपोर्टर को समान अवसर मिलेंगे। गौरतलब है कि सरकार की महत्वाकांक्षी आरओडीटीईपी योजना 1 जनवरी 2021 में लागू की गई थी। ताकि कोविड के दौरान व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाई जा सके और एक्सपोर्टरों को हो रहे घाटों को कम किया जा सके। सरकार की यह स्कीम डब्ल्यूटीओ के मानदंडों के अनुसार ही है। इस कार्यक्रम की पारदर्शिता के लिए एंड टू एंड नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाता है।