दिल्ली मेट्रो: टिकरी कलां स्टेशन पर मेट्रो खराब, ऑफिस जाने वालों की भारी भीड़

 दिल्ली मेट्रो: टिकरी कलां स्टेशन पर मेट्रो खराब, ऑफिस जाने वालों की भारी भीड़
नई दिल्ली। नई दिल्ली के टिकरी कलां स्टेशन पर मेट्रो खराब होने से आज सुबह आफिस जाने वालों की भारी भीड़ लग गई। करीब तीस मिनट तक स्टेशन पर मेट्रो खड़ी रही। इसके बाद घोषणा की गई कि तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो आगे नहीं बढ़ पा रही है।
बहादुरगढ़ से इंद्रलोक के बीच टिकरी कलां स्टेशन पर मेट्रो खराब हो गई। जिसकी वजह से सुबह ऑफिस जाने वाले यात्रियों को परेशान हुई।
टिकरी कलां स्टेशन पर 30 मिनट तक आगे नहीं बढ़ी मेट्रो
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के टिकरी कलां स्टेशन पर मेट्रो खराब हो गई। जिसकी वजह से 30 मिनट तक स्टेशन पर मेट्रो खड़ी रही। 30 मिनट बाद घोषणा की गई कि तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो आगे नहीं बढ़ पा रही है। यह मेट्रो बहादुरगढ़ से इंद्रलोक जा रही थी।
दिल्ली मेट्रो की ओर से घोषणा की गई कि कीर्ति नगर जाने वाले यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर चले जाएं। सभी यात्री विपरीत दिशा वाले प्लेटफार्म पर पहुंचे। वहां से रॉन्ग साइड वाले ट्रैक पर मेट्रो चली और मुंडका तक पहुंची। मुंडका से मेट्रो ने राइट ट्रैक पकड़ा। तब तक दिल्ली से बहादुरगढ़ वाला ट्रैक रोक दिया गया। जिसके चलते स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई।