शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ़्टी 25 हजार पार

 शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ़्टी 25 हजार पार
नई दिल्ली। आज घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार 26 मई को मजबूती के साथ खुले हैं। इंडेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी से बाजार को संजीवनी मिली है। इसी के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप  ने यूरोपीय यूनियन से आयात पर लगाए जाने वाले 50% टैरिफ को 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। इससे बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक चढ़ाकर 81,928.95 पर खुला। खुलते ही यह 500 से ज्यादा अंक चढ़ गया। सुबह 9:22 बजे यह 618.15 अंक या 0.76% की बढ़त लेकर 82,339.23 पर था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों के एटरनल को छोड़कर सभी हरे निशान में थी।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 24,919.35 पर ओपन हुआ। सुबह 9:25 बजे यह 164.20 अंक या 0.66% की बढ़त के साथ 25,017.35 पर कारोबार कर रहा था।