आईपीएल 2025: पंजाब-मुंबई मैच का मुकाबला बेहद दिलचस्प, जानिए RCB का समीकरण? गुजरात के पास मौका

 आईपीएल 2025: पंजाब-मुंबई मैच का मुकाबला बेहद दिलचस्प, जानिए RCB का समीकरण? गुजरात के पास मौका
नई दिल्ली। आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। लीग स्टेज का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मंगलवार को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। हालांकि, इसका रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लीग राउंड के आखिरी कुछ मुकाबलों ने रोमांच में चार चांद लगा दिए हैं। प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालिफाई करने वाली टीमें एक-एक करके लगातार हारती जा रही हैं और अब शीर्ष दो में स्थान पक्की करने और क्वालिफायर-1 खेलने को लेकर जंग दिलचस्प हो चली है। अब लीग राउंड के आखिरी दो मैच बचे हैं और यही दो मैच शीर्ष दो टीमें तय करेंगी।
आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है, जबकि लीग स्टेज का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस को मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी हार मिली और इसने उनके समीकरण को बिगाड़ दिया है। यह जीटी की लगातार दूसरी हार रही, क्योंकि शुभमन गिल की टीम को उससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने हराया था। हालांकि, टीम अभी भी शीर्ष दो की रेस में है, लेकिन उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा।