पाकिस्तान में चार घंटे दानिश के कमरे में रूकी थी जासूस ज्योति मल्होत्रा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 पाकिस्तान में चार घंटे दानिश के कमरे में रूकी थी जासूस ज्योति मल्होत्रा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली। जासूसी के शक में गिरफ्तार की गई
यू टयूटबर ज्योति मल्होत्रा पर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ज्योति जासूस पाकिस्तान में दानिश के कमरे में चार घंटे रूकी थी। इसके बाद ज्योति मल्होत्रा एजेंसियों की रडार पर आई थी। पहलगाम की घटना के बाद कॉल और वीडियो संदेश के बाद एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया था।
जासूसी के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के दूसरे टूर के समय ही सुरक्षा जांच एजेंसियों की रडार पर आ गई थी। करीब एक साल से ज्योति इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की निगरानी में थी। उसकी सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में रहने पर ज्योति पर शिकंजा कस दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, पहली बार ज्योति मल्होत्रा 2023 में पाकिस्तान गई तो उसे सामान्य तौर पर लिया गया। इसके बाद वह 2024 में दूसरी बार पाकिस्तान गई तो वह पाकिस्तानी एंबेसी से जुड़े दानिश के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति से मिली। वहां पर दानिश के परिचित के साथ कमरे में चार घंटे तक रही।
इंटरव्यू और वीआईपी ट्रीटमेंट के बाद बढ़ी थी निगरानी
इसके बाद जांच एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा को रडार पर लिया था। तीसरी बार ज्योति करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में पहुंची थी। वहां उसने पाकिस्तान के पंजाब राज्य की सीएम मरियम शरीफ का इंटरव्यू लिया था, जहां ज्योति को वीआईपी ट्रीटमेंट मिला था। इस इंटरव्यू और वीआईपी ट्रीटमेंट के बाद एजेंसियों ने उसकी निगरानी बढ़ा दी थी।